Wednesday, October 27, 2010

लादेन ने फिर दी अमेरिका को धमकी

लादेन ने फिर दी अमेरिका को धमकी
दुनिया के सर्वाधिक वांछित आतंकी ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका को फिर धमकी दी है। ओसामा ने कहा है कि यदि वर्ष 2001 के व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेने वाले खालिद शेख मुहम्मद को सजा-ए-मौत दी गई तो अल कायदा अपनी कैद में मौजूद अमेरिकी सैनिकों समेत सभी बंधकों को मार देगा। अल जजीरा टीवी पर गुरुवार को प्रसारित आडियो टेप में ओसामा ने कहा, जिस दिन अमेरिका खालिद मुहम्मद और अन्य को मौत की सजा देने का फैसला करेगा उसी दिन हम उन तमाम लोगों को खत्म कर देंगे जो हमारे कब्जे में हैं। ओसामा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जार्ज बुश के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उसने कहा, ह्वाइट हाउस के राजनेता हमारे खिलाफ अन्याय करते आ रहे हैं और वह अब भी जारी है। खासकर फलस्तीन में इजरायलियों के कब्जे का समर्थन कर के। जब तक हमारी जोरदार आवाज अल्लाह की मदद से 9/11 को उनके घर पर सुनाई नहीं दी थी तब तक वे सोचते थे कि समंदर के उस पार अमेरिका जुल्म के शिकार लोगों के गुस्से से सुरक्षित है। ओसामा की यह धमकी ओबामा प्रशासन द्वारा खालिद मुहम्मद व अन्य चार अभियुक्तों पर न्यूयार्क स्थित उस अदालत में मुकदमा चलाने की घोषणा के बाद आई है, जहां से चंद कदमों की दूरी पर कभी व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर हुआ करता था। खालिद व अन्य अभियुक्तों को गुआंतानामो जेल में रखा गया था। ये सभी 11 सितंबर 2001 को व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के अभियुक्त हैं। इससे पहले ओसामा का आखिरी आडियो टेप इसी साल 24 जनवरी को जारी किया गया था। उसमें एक अमेरिकी विमान में विस्फोट की कोशिश की जिम्मेदारी ली गई थी और कहा गया था कि यदि ओबामा फलस्तीन मुद्दे के समाधान के लिए कदम नहीं उठाते तो अमेरिका पर और हमले होंगे

No comments:

Post a Comment