Friday, April 16, 2010

क्या सानिया- मलिक की शादी के बाद दोनों देशो के रिश्ते सुधर पाएंगे !



  • कई विवादों के बाद आखिरकार पाकिस्तानी क्रिकटर शोएब मलिक के साथ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शादी के पवित्र  रिश्ते में बंध ही गये . सानिया और विवादों का चोली दमन का साथ शुरू से ही रहा है चाहे उनकी मिनी स्कर्ट को लेकर .......मन की उनकी खेल में स्कर्ट छोटी चलती है पर उसे भी चाहिए था की कद से ज्यादा छोटी स्कर्ट ना डाले ................. तो  क्या अब  इनकी शादी होने से दोनों देशो के बीच तनाव कम हो पायेगा या सानिया की वजह से कोई और नया विवाद देखने को मिलेगा....यह तो आने वाला समय ही बतायेगा  अब सवाल यहा है की क्या इनकी शादी होने के साथ दोनों देशो के रिश्तो में सुधार देखने को मिलेगा  या फिर दोनों देशो के तनाव के कारण इनका रिश्ता टूट जायगा .क्यूंकि  सानिया के खेलने को लेकर दोनों देशो में उलझन  बनी हुयी है हालाँकि सानिया ने साफ़ कर दिया की वह भारत की तरफ से खेल्गी  या पकिस्तान की तरफ से ......... पकिस्तान की अवाम चाहती है की सानिया पकिस्तान की तरफ से खेले . इसमें पकिस्तान की  सियासी पार्टियों ने भी अभी से अपनी रोटिय सेकनी शुरू कर दी है और उनकी भी यही मांग है की वह पकिस्तान की भू है तो अब पकिस्तान की तरफ से खेले . कही इनकी शादी की  वजह से दोनों देशो के  रिश्ते में कश्मीर के मुदे की तरह ही कोई  विवाद ना हो जाये .जिसे कश्मीर की तरह सुलझाया ना जा सके और दोनों देश फिर आपस में लड़ते रहे खैर जो भी हो सानिया मलिक की शादी ने एक बार फिर दोनों देशो के सम्बन्ध में मिठास लेन की कोशिश की है दूसरी तरफ भारत के लाखो युवाओं  का दिल तो पहले ही सानिया ने पकिस्तान क्रिकटर के साथ शादी कर तोड़ ही दिया है अब आने वाले में यद देखने लायक होगा की इतनी शादी कितनी देर टिक पाती है और इनकी दोनों देशो के रिश्तो को केसा बनती है पर यह बात तो पका है की सानिया आने वाले दिनों में एक बार फिर से मीडिया की सुर्खिया खूब बटोरेगी और भविष्य में भारत -पाक रिश्ते में अहं भूमिका निभेगी !



No comments:

Post a Comment