Friday, April 16, 2010

कबड्डी के टूर्नामेंट से दुसरे खेलो को भी बढ़ावा मिलेगा !


tha tha mardi ma khel kbaddi
  
पंजाब में आई. पी. एल की तर्ज आई. के. अल शुरू किया गया. यानि इंडियन कबड्डी लीग जिसमे पहली बार पंजाब में कबड्डी का विशव टूर्नामेंट करवाया गया. किसी को उम्मीद भी नही थी की क्रिकट को कोई और खेल भारत में इतना पसंद किया जा सकता  सकता है.  बड़े गर्व की बात है की हमारी माँ खेल कबड्डी को यह मुकाम हासिल हुआ जिसे देखने के लिये हजारो की क्दाद में दर्शक  आये और सारे स्टेडियम पुरे बहरे नजर आये और लोगो ने कबड्डी के इस खेल को काफी प्रोत्साहित कर पसंद किया और टी,व् पर भी क्रिकट की टी आर पी से ज्यादा कबड्डी की टी आर पी देखने को मिलेगी इससे दूसरी खेलो और उनके खिलाडियों को भी काफी प्रोत्साहन मिला होगा की अब क्रिकट के इलावा देश में दूसरी खेलो को भी पसंद किया जा सकता है और उनमे रक नई उम्मीद की किरन नजर आये होंगी की अब शायद हमारी खेलो में भी सुधर देखने को मिले इस तरह से सरकार की तरफ से करवाया गये कबड्डी का टूर्नामेंट सरकार की तरफ से सच में बड़े प्रशसनीय  उपराला है




No comments:

Post a Comment