Saturday, March 6, 2010

देश में चाहे महंगाई का मुदा हो या देश की सुरक्षा का

देश में चाहे महंगाई का मुदा हो या देश की सुरक्षा का या कोई और मुदा हम हर बार सरकार पर ही आरोप लगाते है और सरकार को कोसते है हर बार कहा जाता है की सरकार का कसूर है मेरे मुताबिक इसमें किसी सरकार का कोई कसूर नही है इसमें कसूर है सिस्टम का जो हमने खुद बनाया है उतने ही कसूरवार हम खुद है जो अपना काम निकलवाने के लिये रिशवत देते है मै पुरे यकीन से बोल सकता हूँ की अगर सरकार में हम में से कोई चुना जाये या हम उसे चुने जिस पर हमे पूरा विश्वास है वो भी आपके वादों पर खरा उतर नही पायेगा क्यंकि वो खुद अकेला नही कुछ कर पायेगा |

No comments:

Post a Comment