Thursday, February 18, 2010

इंसान दो तरह के होते है...........

मैंने अभी तक अपनी जिन्दगी में देखा है की इंसान दो तरह के होते है एक वो जो बिना कोई काम किये अपना समय नष्ट करते है एक वो जो बिना समय गवाए अपना काम करते है कुछ लोग होते है जो करना सब कुछ चाहते है पर कभी भी कुछ कर नही पाते क्यंकि वह काम चुप - चाप करने की बजाये लोगो की बातो पर ध्यान देते है की अगर कुछ गलत किया तो लोग क्या कहेंगे और दुसरो की आलोचना करते रहते है की उसने ऐसे किया और उसने ऐसे किया खुद कोई काम नही करते जिस कारण वह जिन्दगी में कभी कामयाब नही हो पाते वह लोग काम करने के लिए समय तो पूरा निकालते है पर बिना काम किये दुसरे के कामो की आलोचना करते रहते है और उनके मन में यही होता है की उन्हें सब कुछ आता है पर कभी भी वह खुद काम करने की कोशिश करते है तो कर नही पाते क्यंकि वह सारी जिन्दगी खुद को ही धोका देते आये है और दूसरी तरफ दुसरे लोग हर किसी की आलोचना का शिकार होकर छोटी जगह से शुरुआत कर अपना एक अलग ही मुकाम बना लेते है

No comments:

Post a Comment